भुवनेश्वर 16 जून 2025: भारत के प्रमुख एल्युमिनियम उत्पादक वेदांता एल्युमिनियम ने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर ओडिशा के कालाहांडी और रायगडा जिलों में “मो गच्छ मो परिवार” (मेरा पेड़, मेरा परिवार) नामक मेगा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाना है। इस अभियान के तहत 1,00,000 से अधिक फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे लगभग 30,000 ग्रामीण परिवारों को स्थायी आय के अवसर मिलेंगे।
इस अभियान में आम, अमरूद, कटहल और मोरिंगा जैसी पौष्टिक व आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रजातियों को चुना गया है। इन पौधों से ग्रामीणों को फल बेचने के माध्यम से आय प्राप्त होगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बलभद्रपुर गांव और वेदांता प्लांट परिसर में स्थानीय समुदाय, सरकारी अधिकारियों, स्कूली बच्चों और वेदांता के 600 से अधिक कर्मचारियों की भागीदारी से इसकी शुरुआत की गई।
अभियान का संदेश है कि हर पौधे को परिवार के सदस्य की तरह पोषित किया जाए। इस सामूहिक प्रयास से न केवल कार्बन उत्सर्जन में लगभग 1.5 लाख टन की कटौती होगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नए रोजगार और आय के साधन भी विकसित होंगे। साथ ही जलवायु सहनशीलता और पारिस्थितिक संतुलन को भी बल मिलेगा।
वेदांता एल्युमिना बिजनेस के सीईओ श्री प्रणब कुमार भट्टाचार्य ने कहा, “वेदांता लांजीगढ़ में हम केवल पर्यावरण नहीं बचा रहे, बल्कि हर परिवार को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। ‘मो गच्छ मो परिवार’ इसी सोच का हिस्सा है।”
यह वृक्षारोपण अभियान वेदांता के व्यापक मिशन का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य है राज्य और देश के जलवायु व सतत विकास लक्ष्यों में योगदान देना।