भुवनेश्वर, 13/09/25 – भारत के सबसे बड़े एल्युमिनियम उत्पादक वेदांता एल्युमिनियम ने हाटामुनिगुड़ा, रायगड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम स्कूल के 700 विद्यार्थियों के लिए एक विशेष फिटनेस-कम-अम्यूज़मेंट पार्क विकसित किया है। यह पार्क विभिन्न खेल और फिटनेस सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को शारीरिक गतिविधियों, मनोरंजन और समग्र विकास के अवसर प्रदान करना है।
इस सुविधा का उद्घाटन वेदांता सिजिमाली बॉक्साइट माइंस के वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड श्री प्रतीक कुमार द्वारा स्कूल प्राधिकरणों की उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन के बाद बच्चों को नए पार्क का उत्साहपूर्वक आनंद लेते देखना अत्यंत हृदयस्पर्शी दृश्य रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित विद्यालयी आधारभूत संरचना विद्यार्थियों के सीखने और विकास में बाधा उत्पन्न करती है। इस प्रकार की महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराकर वेदांता एल्युमिनियम का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए ऐसा अनुकूल शिक्षण वातावरण तैयार करना है, जो उनकी शैक्षिक सफलता और संपूर्ण विकास को बल प्रदान करे।
सन् 2008 में ओडिशा सरकार द्वारा प्रदत्त 100 एकड़ भूमि पर स्थापित रामकृष्ण मिशन आश्रम स्कूल सीबीएसई पाठ्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 12वीं तक शिक्षा प्रदान करता है। यहां के सभी विद्यार्थी कोरापुट क्षेत्र की आदिवासी समुदायों से आते हैं, जिनमें रायगड़ा, कोरापुट, मलकानगिरी और नबरंगपुर जिले शामिल हैं।
इस पहल पर बोलते हुए वेदांता एल्युमिनियम के सीईओ श्री राजीव कुमार ने कहा, “वेदांता एल्युमिनियम में हम मानते हैं कि सच्चा सामुदायिक विकास केवल आधारभूत संरचना तक सीमित नहीं है – यह समग्र विकास के अवसर सृजित करने के बारे में है। यह फिटनेस-कम-अम्यूज़मेंट पार्क बच्चों को खेलने व शारीरिक गतिविधियों के अवसर देगा, साथ ही ऐसा आनंदमय वातावरण, जो आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और संपूर्ण विकास का समर्थन करेगा। हम समुदायों के साथ मिलकर ऐसे प्रभावी हस्तक्षेप करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो राष्ट्र के भविष्य को संवारते हैं।”
ऐसी पहलों के माध्यम से वेदांता एल्युमिनियम समुदाय के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु व्यापक अवसरों का निर्माण करता है। ओडिशा के युवाओं के भविष्य में निवेश करके वेदांता विकास एवं प्रगति के और अधिक अवसरों का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
वेदांता एल्युमिनियम शिक्षा, स्वास्थ्य, स्थायी आजीविका, आधारभूत ढांचा, जमीनी स्तर के खेलकूद और संस्कृति को बढ़ावा देकर स्थानीय समुदायों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। ये प्रयास यह रेखांकित करते हैं कि कंपनी अपने परिचालन क्षेत्रों के भीतर और बाहर परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो ओडिशा के समग्र विकास और उत्थान में सामुदायिक योगदान की भावना को प्रोत्साहित करता है। स्थानीय प्राधिकरणों और सामुदायिक हितधारकों के साथ मिलकर काम करके, कंपनी यह सुनिश्चित करती है कि उसके हस्तक्षेप वास्तविक सामाजिक-आर्थिक प्रगति की ओर ले जाएं।